India News(इंडिया न्यूज़),MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में काफी दिनों बाद लोगों को ठंड से राहत मिल गई है। प्रदेश भर के तापमान में बढोतरी हुई है। बारिश के कारण कुछ जगह सुबह और शााम को हल्की ठंड महसूर हो रही है। अगर पिछले 24 घंटो की बात करें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान 33 डिग्री के पार रहा जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रिकॅार्ड किया गया। ट
अगर पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो मध्य प्रदेश में तापमान शनिवार के मुताबिक 1.4 डिग्री की बढोतरी हुई है। वहीं, रविवार का तापमान 33.2 डिग्री पर पहुचा है। जिसके कारण लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और ज्यादा तापमान में बढोतरी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कई जिलों के तापमान में बढोतरी हुई है जिसके कारण लोगों को गर्मी महसूस होने लगी है। बीते दिन भोपाल, नर्मदा पुरम, उज्जैन, खंडवा, धार, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम, बैतूल, दमोह, गुना, शाजापुर, सागर मंडला, उज्जैन, खंडवा में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।
ये भी पढ़ें :