होम / MP Weather: मौसम ने फिर ली करवट, मौसम विभाग ने घने कोहरे के साथ बारिश का किया अलर्ट

MP Weather: मौसम ने फिर ली करवट, मौसम विभाग ने घने कोहरे के साथ बारिश का किया अलर्ट

• LAST UPDATED : January 29, 2024

India News (इंडिया न्यूज),MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में सर्दी का सितम, बारिश और कोहरा छाए रहने के आसार है। मौसम विभाग ने महाकौशल अंचल के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रह सकता है। साथ ही प्रदेश के तापमान में भी बढोतरी हो सकती है। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार है। आइए जानते है कैसा रहेगा मौसम।

मध्य प्रदेश के महाकौशल अंचल में आज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, उमरिया और डिंडौरी जिले में बारिश की आशंका जताई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते इन जिलों में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश होने के आसार हैं।

कई जिलों विजिबिलिटी कम 

मौसम विभाग के मुताबिक आज कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने के आसार है। भिंड और निवाड़ी जिलों में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। राज्य के अधिकतर जिलों में कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 200 से 500 मीटर हो गई है। आज भी सभी जिलों में सर्दी का सितम जारी है।

ठंड से मिलेगी राहत

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि प्रदेश के लोगों को ठंड से जल्द राहत मिलने के आसार है। 30 जनवरी से मौसम में बदलाब हो सकता है। प्रदेश के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लोगों से ठंड से हल्की राहत मिलने के आसार है।