होम / MP Weather: मौसम का बिगड़ेगा मिजाज, इन जिलों में बारिश के आसार, जानें वेदर अपडेट

MP Weather: मौसम का बिगड़ेगा मिजाज, इन जिलों में बारिश के आसार, जानें वेदर अपडेट

• LAST UPDATED : December 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),MP Weather: मध्य प्रदेश में हाड कांपने वाली ठंड है। प्रदेश के मौसम में लगातार  उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आज एमपी के कई हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सहित कई जिलों में घना कोहरा होगा। कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा और सर्द हवाओं की वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

प्रदेश में बादल छाने का अनुमान 

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। आज कई हिस्सों में बादल छाने का अनुमान है। बादल छाने और हल्की हवाओं के कारण गलन बढ़न की आशंका है।

मौसम विभाग ने बताया कि नए साल के पहले सप्ताह में कोहरे के साथ- साथ बादल,बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है जिसके कारण ठंड में और ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी।

इन जगहों में छाया रहेगा कोहरा 

मौसम के अनुसार आज प्रदेश के शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, सागर जिलों में हल्का कोहरा छाया रहेगा और रीवा, मऊगंज,सतना,पन्ना, दमोह में हल्का कोहरा और छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में घना कोहरा छाया रहेगा जिसकी वजह से ठंड बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें :

Tags: