MP Weather: मध्यप्रदेश में तेज बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहने वाला है। प्रदेश में आज शुक्रवार से फिर मौसम बिगड़ने वाला है। नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेशभर में 26 मार्च तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर जारी रहने की संभावनाए है।
आज की बात करे तो भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर में बादल छाए रहेंगे, तो नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश हो सकती है।
इससे प्रदेश के कई जिलों में फिर ओले गिरेंगे और 40 से 60 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से आंधी चलेगी। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर चंबल संभाग और भोपाल में 24 मार्च को गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और आंधी के आसार रहेंगे। वहीं 25 और 26 मार्च को भी प्रदेशभर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। ओलावृष्टि, तेज आंधी चलने के आसार भी है। 27 मार्च से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा ।
एमपी मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर में बादल छाए रहेंगे। तो नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि का असर रहेगा। ओलावृष्टि का आरेंज अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें:Earthquake in Gwalior: भूकंप से कांपा MP, ग्वालियर में रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई भूकंप की तीव्रता