India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। बालाघाट, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में आज भारी बारिश और 50 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने वाली आंधी की आशंका है।
मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन और रतलाम जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज के साथ बारिश और आंधी की आशंका है।
वहीं, कई जिलों में अभी भी भीषण गर्मी का दौर जारी है। बीते दिन खजुराहो प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विजयावर में 45.3, निवाड़ी में 45.0, ग्वालियर में 44.6, नौगांव में 44.6, सिंगरौली में 44.4, रीवा में 44.2, सतना में 44.1, सीधी में 43.8 और दमोह में 43.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून की चक्रवाती प्रणाली कमजोर होने के कारण इसकी गति धीमी पड़ गई है। हालांकि, 19 जून तक मध्य प्रदेश में मानसून दस्तक दे देगा। इससे पहले प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी की आशंका बनी हुई है।
Also Read: