इंडिया न्यूज, बुरहानपुर (Burhanpur -Madhya Pradesh)
MP: मकर संक्रांति का त्योहार आते ही बच्चे पतंगबाजी के दीवाने हो जाते हैं। जिसके चलते हर साल मकर संक्रांति पर पतंगबाजी से न जाने कितने हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं। जिसमें कई खबरें दिल दहला देने वाली हैं।
पतंग की इस दिवानगी में यह बच्चे हादसे के शिकार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला गणपति नाका थाना क्षेत्र के नागझिरी से सामने आया है। जहां कक्षा दसवी में पढने वाला छात्र पियूष अपने दोस्त के यहां नागझिरी में पतंगबाजी करने गया था।
छत पर पतंगबाजी करने के दौरान पियूष पतंग लूटने के चक्कर में घर के पास से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाईन के पास पहुंचा और उसके संपर्क में आने से उसे करंट ऐसा लगा कि पियूष उससे चिपक गया, लेकिन आसपास के रहवासियों की सूझबूझ से लोगों ने लकड़ी की मदद से बिजली के तार से चिपके बच्चे को हटा दिया।
जिसके बाद बिना देर करे उसे सीधे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए फिलहाल पियुष की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिजनों ने सभी बच्चों से अपील की है पतंगबाजी सावधानी से करे।
यह भी पढ़े: MP: रतलाम में आग का कहर, प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Connect With Us : Twitter Facebook