Vande Bharat Express in MP: प्रधानमंत्री आज भोपाल आ रहे हैं। जिसके चलते आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली सेना की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। इसी दौरान आज एमपी कोवंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे।
बता दें कि भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलेगी स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस रेल चलेगी। बता दें कि MP की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल @IRCTC ने जारी कर दिया है। साथ ही दिल्ली से भोपाल तक CC किराया 1665 और EC किराया 3120 रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3:बजे भोपाल के रानी कमलापति से शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जिस दौरान ट्रैन में शहर के अलग-अगल स्कूलों से 216 छात्रों को वंदे भारत में सफर करने का मौका मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री इन बच्चों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद यह बच्चे ट्रेन में बैठकर रवाना होंगे।
बता दें कि इस ट्रैन में 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। साथ ही ट्रैन में 16 कोच रहेंगे। 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच होंगे। वंदे भारत ट्रेन को आज सवा तीन बजे पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे, फिर यह ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना होगी।
प्रधानमंत्री प्लेटफॉर्म-1 की तरफ वाली सड़क से रानी कमलापति स्टेशन के अंदर आएंगे। इसके लिए एक कॉरिडोर की तरह दिखने वाला रास्ता तैयार। जिसके बाद पीएम मोदी सीधे मेन बिल्डिंग के प्लेटफॉर्म-1 की तरफ पहुंचेंगे। यह प्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन है,झांसी, ग्वालियर और आगरा में 2 मिनट का स्टॉपेज होगा।
सीएम ने बताया कि 708 किलोमीटर का सफर अब 7 घंटे 45 मिनट में पूरा हो जाएगा। आगे कहा कि हमारे तीनों सेना के कमांडरों की कांफ्रेंस यहां पर 30, 31 मार्च और एक अप्रैल को हो रही है। मैं इसे अपना सौभाग्य समझता हूं। इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस), तीनों सेना के प्रमुख और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आ रहे हैं।ॉ
ये भी पढ़ें :- तीनों सेनाओं की कमांडर कॉन्फ्रेंस का आज तिसरा दिन, PM नरेंद्र मोदी आज कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…