इंडिया न्यूज, रतलाम (Ratlam -Madhya Pradesh)
MP: मध्यप्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते बचा। आरपीएफ जवान की सतर्कता से ये हादसा टल गया। दरअसल ट्रेप्लेटफार्म नंबर–5 पर चलती ट्रेन से एक बुजुर्ग महिला कूद गई, और वह प्लेटफार्म पर गिर गई। उसे गिरता देख मौके पर मौजूद आरपीएफ तेजी से दौड़े और महिला को तुरंत ही प्लेटफार्म पर संभाला लिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
मध्यप्रदेश रतलाम:-चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर कूदी महिला। गलतफहमी की वजह से गलत ट्रेन में में चढ़ी थी बुजुर्ग महिला।आरपीएफ जवान ने संभाला।मामूली रूप से हुई चोटिल। सीसीटीवी में कैद हुई घटना pic.twitter.com/T5vUMDUdki
— Himanshi Rajput (@Himansh67943263) December 23, 2022
दरअसल यह महिला, जानकारी के अभाव में गलत ट्रेन में बैठ गई थी। यात्रियों से पूछने पर पता चला कि ट्रेन गलत है। जिसके बाद महिला ने बिना सोचे समझे ही चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर ही छलांग लगा दी। महिला गलती से एर्नाकुलम से होकर निजामुद्दीन को जाने वाली ट्रेन में बैठ गई थी।
यह भी पढ़े: MP: दबंगों ने अंतिम संस्कार करने से रोका, अर्थी को करना पड़ा 5 घंटे का इंतजार
गनीमत रही के ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं थी। जिसकी वजह से महिला को मामूली चोटें आई है। वहीं प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान ने जल्द से जल्द महिला को उठाकर संभाला और उसका उपचार करवाया। महिला का नाम सागर बाई है। जो कि उज्जैन जिले के नागदा की रहने वाली है। पुलिस जवान ने महिला को समझाई देकर अपने गंतव्य की ओर रवाना करवाया।
यह भी पढ़े: Viral: देश के हिरो फौजी भाई का वीडियो वायरल, जमकर हो रही है तारीफ़