होम / MP: फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड, 38 साल से पड़ोसी के नाम पर कर रहा नौकरी

MP: फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड, 38 साल से पड़ोसी के नाम पर कर रहा नौकरी

• LAST UPDATED : January 9, 2023

इंडिया न्यूज, शहडोल (Shahdol -Madhya Pradesh)

Shahdol: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में संचालित SECL कोयला खदान में फर्जी नौकरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिसमें नाम बदलकर पड़ोसी या पहचान के लोग फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे हैं।

जिससे अब उनकी जालसाजी का पर्दाफाश हो गया है। इसी कड़ी में ऐसा ही एक मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक पड़ोसी सालों से अपने ही पड़ोसी के नाम पर काम कर रहा था। जिसने अपनी पत्नी के नाम से एलआईसी करवाया था।

लेकिन बीमा के कागजात उस व्यक्ति के हाथ लग गए। जिसके नाम पर वह फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था। राज खुला तो पीड़ित ने मामले की शिकायत बुढ़ार थाने में की. शिकायत के बाद पुलिस ने फर्जी नौकरी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जिसके चलते इस नौकरी के लिए सुरेश ने कई फर्जी दस्तावेज भी तैयार करा लिए थे। वहीं दूसरी तरफ सीताराम की नौकरी नहीं लगने से वह सब्जी का व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर रहा था।

एक दिन अचानक वर्ष 2019 में उनकी  पत्नी के नाम का एक LIC बीमा पॉलिसी उनके हाथ लगा जिसे देख उसका परिवार हैरान रह गया यह सोच के की उसने तो पत्नी के नाम कोई पालिसी कभी कराई ही नहीं थी, फिर यह पॉलिसी कैसे आई?

तभी इस बात की जानकरी फर्जी नौकरी कर रहे पड़ोसी सुरेश साकेत को लगी जिसके बाद तुरंत उसने सीताराम से वह पॉलिसी के कागज़ ले लिए, और उनसे कहा कि गलती से उनके घर ये पॉलिसी आ गई थीं।

जिसके बाद सीताराम को इस बात पर कुछ शंका हुई। उन्होंने इस बात का पता लगाने का फैसला किया। जिसके बाद खुलासा हुआ उस सच का, जिसने उनके होश ही उड़ा दिए। पड़ोसी सुरेश साकेत , सीताराम चौधरी बनकर वर्षों से उनके नाम पर नौकरी करता रहा , और आर्थिक लाभ उठाता रहा ।

जिसकी शिकयायत सीताराम ने बुढार थाने में  प्रमाण के साथ करी। जिस पर बुढार पुलिस, सुरेश साकेत के खिलाफ 419,420,467,468,471,120 बी के तहत मामला कायम कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।