इंडिया न्यूज, भिंड (Bhind -Madhya Pradesh)
MP: मध्यप्रदेश में भिंड के एक मंदिर से हनुमान जी की एक अनोखेश्रृंगार की तस्वीर सामने आ रही है। जानकारी मिली है, कि देश में आर्थिक मंदी और बढ़ती मंहगाई को रोकने के लिए पुजारी ने ऐसा अनोखा श्रृंगार किया है।
भिंड के संतोषी माता मंदिर में विराजमान हनुमान जी का सिक्कों और रुपयों की माला से श्रृंगार किया गया है। जानकारी मिली है, कि मंदिर के पुजारी ने 10 घंटे में हनुमान जी का श्रृंगार पूरा किया है।
सामने आई हनुमान जी की तस्वीर में देखा जा सकता है, कि सिक्को और नोटों से हनुमान जी को सजाया गया है। जानकारी मिल रही है, कि दो-दो रुपए के 1000 सिक्के और 10-10 के 300 नोटो से हनुमान जी का श्रृंगार किया गया है। जिसके लिए मंदिर प्रबंधन ने यह अनोखा, अनदेखा श्रृंगार करने के लिए बैंकों से दो-दो के सिक्के जुटाए थे।
इससे पहले कोरोना काल में, कोरोना का प्रकोप रोकने के लिए दंदरौआ हनुमान को पहनाई थी। डॉक्टर की ड्रेस उसी तर्ज पर आर्थिक मंदी और मंहगाई को रोकने के लिए अब सिक्कों और नोटों से हनुमान जी का ये अनोखा श्रृंगार किया गया है।
यह भी पढ़े: MP: बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में एक जंगली हाथी के बच्चे की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook