शुजालपुर। MP’s daughter increased honor on Delhi duty path: मध्यप्रदेश के शुजालपुर की एक बेटी ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एमपी का मान बढ़ाया है। यह बेटी गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में शामिल होने माइन सी डिग्री तापमान पर भी अभ्यास कर रही है।
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए शुजालपुर निवासी कक्षा 9 की छात्रा अदित्री का बैंड में चयन हुआ है। 51 सदस्यों के एक बैंड समूह में, यह बेटी बैंड समूह में सबसे कठिन वाद्य यंत्र, ट्रम्पेट पैड बजाएगी।
शहर के प्रतिष्ठित बिंदल परिवार की आरती अग्रवाल की बेटी अदित्री 9वीं कक्षा में बिड़ला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान की छात्रा है। कम उम्र से ही संगीत में रुचि रखने वाली अदित्री ने बहुत ही कम समय में ट्रंप पैड बजाना सीख लिया और 51 धुनों को बजाने में माहिर हो गई हैं। इससे पहले आदित्री ने शुजालपुर स्कॉलर्स एकेडमी स्कूल, इंदौर के निजी संस्थान दीप्ति कान्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है और वर्तमान में राजस्थान में बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी का नेतृत्व कर रही दिल्ली में होने वाली परेड में हिस्सा लेंगी।
वर्ष 1960 से बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी का बैंड समूह गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेता आ रहा है। इस जत्थे में 51 कैडेट हैं, जिन्हें अलग-अलग वाद्य यंत्रों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ताल मिलानी है। अदित्री की मां आरती ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर देश की राजधानी में बेटी का चयन होना हमारे लिए उपलब्धि की बात है।
दिल्ली के कैंट इलाके के करियप्पा परेड ग्राउंड में एक जनवरी से लगातार अभ्यास चल रहा है। कैडेट्स सुबह पांच बजे से तैयारी कर रिहर्सल करते हैं। करियप्पा परेड ग्राउंड में सेना प्रमुख मनोज पांडेय द्वारा आरडीसी परेड का निरीक्षण किया गया,। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान बैंड पार्टी की सुरीली धुनों ने सभी का मन मोह लिया।
यह भी पढ़ें : हाथ में पोस्टर लेकर शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली पत्नी की लगाई गुहार
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…