होम / एमपी के खरगोन में तनाव- कर्फ्यू के बाद भी नहीं थमा बवाल, उपद्रवियों ने की आगजनी

एमपी के खरगोन में तनाव- कर्फ्यू के बाद भी नहीं थमा बवाल, उपद्रवियों ने की आगजनी

• LAST UPDATED : April 12, 2022

मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani in Madhya Pradesh)समेत खरगोन में कर्फ्यू (Curfew continues in Khargone)जारी है। वहीं पुलिस भी गश्त कर रही है। लेकिन बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत दिवस शिवराज सरकार (Shivraj government)ने दंगाइयों के 52 घरों और दुकानों पर बुलडोजर (bulldozers)भी चलवाया। लेकिन इसी बीच सोमवार देर रात उपद्रवियों (miscreants)ने तीन बसों और एक कार में आग (fire)लगा दी।

इंडिया न्यूज़, खरगोन :

मध्य प्रदेश के खरगोन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात(Police stationed everywhere) है। पुलिस पार्टियां शहर भर में गश्त कर रही हैं। लेकिन बवाल है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार रात खंडवा रोड पर स्थित एक गैरेज में डेंटिंग-पेंटिंग के लिए आई तीन बसों और दो कार में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची लेकिन तब तक असामाजिक तत्व वहां से फरार हो गए थे।

Police stationed everywhere

Police stationed everywhere

Read More:रामनवमी की घटना से शिवराज सरकार अलर्ट त्योहारों को देखते हुए एमपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

खरगोन के रहीमपुरा में फिर पथराव

कर्फ्यू लगने के बावजूद खरगोन में तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात शरारती तत्वों ने रहीमपुरा (Rahimpura)में पथराव कर दिया। सूचना मिलने पर कमिश्नर कलेक्टर सहित पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई, इसके बाद फायर फाइटर्स ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। एएसपी नीरज चौरसिया(ASP Neeraj Chaurasia) ने बताया कि हमने खरगोन के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती पहले से ज्यादा बढ़ा दी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं।

रहीमपुरा में पथराव कर दिया

रहीमपुरा में पथराव कर दिया

Read More: मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: गधे को च्यवनप्राश खिलाकर व्यापमं गड़बड़ियों पर सीबीआई जांच की मांग

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT