आज मध्यप्रदेश के मुंगावली में वर्षों बाद कांग्रेसियों में उत्साह देखने को मिला है। मुंगावली में कांग्रेसी केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ में प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे हैं। उनके द्वारा आज इस विरोध प्रदर्शन में प्रधानमंत्री की पुतला जलाने की कोशिश की जा रही थी। जिसके कारण कांग्रेसियों और पुलिस के बीच काफी देर तक खींचतान होती रही। हालांकि अंत में पुतला टूटकर बिखर गया।
इस प्रदर्शन में कांग्रेसियों द्वारा शहर के मुख्य बाजार में घूमकर सिंधिया, शिवराज और पीएम मोदी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गयी । ये विरोध प्रदर्शन राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के विरोध में किया गया था। जिसमें जयस्तंभ चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने का कार्यक्रम था।
प्रदर्शनकारियों के जयस्तंभ चौराहे पर पहुंचने से पहले ही भारी तादाद में पुलिस बल जयस्तंभ चौराहे पर पहुंच गई थी। जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी देर तक खींचतान चलती रही। जिसके बाद आखिर में पुतला टूट गया। हालांकि इस दौरान कांग्रेसियों ने अपने अपने अंदाज में भाजपा पर हमला बोला है।