MP: मध्य प्रदेश के सागर जिले में प्रशासन ने आरोपी बीजेपी नेता मिश्री चंद्र गुप्ता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सागर जिले के मकरोनिया थाना अंतर्गत भाजपा नेता मिश्री चंद्र गुप्ता तथा उनके परिजनों द्वारा जग्गू यादव की हत्या के बाद आज आरोपियों की होटल को जिला प्रशासन ने कंट्रोल ब्लास्टिंग से धमाका कर ध्वस्त कर दिया है।
उल्लोेखनिय है, कि जग्गू यादव के हत्याकांड मेंं 8 नामजद आरोपियों में से 5 को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मिश्री चंद गुप्ता सहित तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। आपको बता दें कि जग्गू यादव की हत्या के बाद से ही यादव समाज में आक्रोश देखने को मिल रहा था। जिसके चलते यादव समाज के साथ-साथ शहर के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी तथा आरोपियों के अतिक्रमण को ध्वस्त करने की मांग को लेकर लगातार पुलिस तथा प्रशासन पर दबाव बना रहे थे। जिसके तहत आज यह कार्रवाई की गयी है।
इससे पहले होटल जयराम का आगे का हिस्सा प्रशासन ने गिराया था। परंतु अधिकांश होटल बची रहने के चलते बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए कंट्रोल ब्लास्टिंग से जयराम होटल को आज पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया गया है। बता दें कि सुबह से ही इस होटल को लकेर कोई बड़ी कार्रवाही की आशंका जताई जा रही थी। इसी कड़ी से कल सुबह से होटल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात था। जिसके बाद कल रात करीब 8:00 बजे इस होटल को ध्वस्त कर दिया गया।
आपको बता दें कि इस होटल का निर्माण अवैध होने की सूचना मिलने के बाद आज पुलिस और प्रशासन इसे गिराने की कार्रवाई करने पहुंच गया। जानकारी मिली है, किजिला कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी तरुण नायक, एसडीएम, तहसीलदार ने कार्रवाई को लेकर निरीक्षण किया। वहीं, कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा।
यह भी पढ़े: Panna: रिश्वत लेने वाले महिला टीआई और हवलदार के खिलाफ पन्ना एसपी की बड़ी कर्रवाही
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…