शिवपुरी जिले के छोटे से ग्राम मझैरा की बेटी मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में आयोजित पावर लिफ्टिंग कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतकर मध्यप्रदेश और शिवपुरी जिले का नाम अतंरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है। न्यूजीलैंड के लिए भारतीय टीम का 22 सदस्यीय पहला ग्रुप 25 नवंबर को रवाना हुआ था, जिसमें ग्राम मझैरा की बेटी मुस्कान शेख भी शामिल थी। मुस्कान ने न्यूजीलैंड में हुए ओपन फेडरेशन की वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 4 गोल्ड जीतकर एक नया मुकाम हासिल किया है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने शिवपुरी की वेटलिफ्टर मुस्कान शेख को न्यूजीलैंड में कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन में स्वर्ण पदक 🥇 जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। https://t.co/bjEjW6T4Mw
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 28, 2022
मुस्कान दो दिसंबर को भारत लौटेगी। मुस्कान के पिता शिवपुरी के ग्राम मझैरा में पोल्ट्री फार्म चलाते हैं। मुस्कान की इस उपलब्धि पर उनके पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पिता मोहम्मद ने मध्यप्रदेश सरकार की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित जिले के तमाम अधिकारियों और अपने साथियों का धन्यवाद किया है।
मझैरा गांव जिले के जंगली इलाके में आता है। 18 वर्षीय मुस्कान के चार भाई बहन है। मुस्कान 2016 से पावर लिफ्टिंग की तैयारी कर रही हैं। इससे पहले मुस्कान हैंड बॉल में अपनी किस्मत आजमा चुकी है लेकिन गांव में तैयारियों में समस्या आने के बाद उनका झुकाव वेट लिफ्टिंग की ओर हो गया। मुस्कान ने 2016 में पहली बार स्टेज हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसके बाद साल 2017-18-19 में वह नेशनल खेल चुकी हैं।
मुस्कान के पिता ने बताया कि कोरोना खत्म होते ही पावर वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिता में मुस्कान ने हिस्सा लेना शुरू कर दिया और देखते ही देखते जिला स्तर से लेकर संभाग स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा दिया। इसके बाद मुस्कान का चयन न्यूजीलैंड में होने वाले कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग में हुआ,जहां मुस्कान ने पावर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल हासिल करते हुए अपने प्रदेश समेत देश का नाम रोशन किया है।
मुस्कान ने एस्कॉट लिफ्टिंग में 105 किलो, बेंच प्रेस में 57.5 किलो और डेड लिफ्टिंग में 120 किलो भार उठाया और तीनों कैटेगरी में अव्वल आने के बाद उसे टोटल वेट काउंट के लिए भी स्वर्ण पदक मिला है।
शिवपुरी की बेटी ने न्यूजीलैंड में बिखेरी "मुस्कान"!
न्यूजीलैण्ड में आयोजित कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन में स्वर्ण पदक जीतकर देश-प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली बेटी मुस्कान बधाई!
आप यूं ही निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर सफलता का शिखर प्राप्त करो। मेरी शुभकामनाएं।@WeAreTeamIndia pic.twitter.com/W0uO0B5Gun
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) November 28, 2022
मुस्कान की इस उपलब्धि को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने और प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी मुस्कान को बधाई दी और खुशी जताई।