होम / मतदाता सूची में अब इस तारीख तक नाम जुड़वायें जा सकेंगे, पुनरीक्षण की तारीख बड़ी

मतदाता सूची में अब इस तारीख तक नाम जुड़वायें जा सकेंगे, पुनरीक्षण की तारीख बड़ी

• LAST UPDATED : August 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Elections 2023, भोपाल: एमपी में नवंबर और दिसंबर के अंत में चुनव होने वाले है। जिसके चलते एमपी के मतदताओं के लिए चुनाव से जुड़ी बड़ी अपडेट आ रही है। विधासनभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए 11 दिन और बढ़ गए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग ने एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कहने पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने और नाम एडिट कराने की आखिरी तारीख को 31 अगस्त से बढ़ातर 11 सितंबर कर दी है।

11 सिंतंबर जोड़े जाएंगे नाम?

जानकारी मिली है कि मध्यप्रदेश में अब आम नागरिक 11 सितंबर तक अपने नजदीकी मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन कर सकेंगे। वहीं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और नाम एडिट कराने बीएलओ को आवेदन दें सकेंगे।

एमपी में कब लागू होगी आचार संहिता

अब 31 अगस्त से 11 सितंबर तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए आवेदन का काम पूरा होने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा। वहीं कहा जा रहा है कि 4 अक्टूबर के बाद कभी भी प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगाई जा सकती है। वहीं चुनाव आयोग की टीम ने पांच सितंबर को भोपाल के मिंटों में हॉल में पहली बैठक की जाएगी।

Also Read: 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube