होम / मालवा-निमाड़ की 11 उम्मीदवारों के नाम जारी, BJP ने इन्हें दिया मौका!

मालवा-निमाड़ की 11 उम्मीदवारों के नाम जारी, BJP ने इन्हें दिया मौका!

• LAST UPDATED : August 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) BJP released the first list of candidates, भोपाल: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधासभा चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के 39 और छत्तीसगढ़ के 21 विधानसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 

जेपी नड्ड की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक

कल 16 अगस्त को जेपी नड्ड की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री श्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव आयोग के अन्य सदस्य उपस्थित थे। जिसके बाद आपसी सहमति से समिति ने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नामों की सूची जारी की है।

मालवा-निमाड़ से 11 नाम

बता दें की इस जारी सूची में मालवा-निमाड़ इलाके की 11 सीटों पर नाम जारी किए गए हैं। 11 सीटों पर नाम जारी किए गए हैं।

मालवा निमाड़ की 66 में से 11 सीटों के उम्मीदवार घोषित 

1. सोनकच्छ –राजेश सोनकर

2. महेश्वर– राजकुमार मेव

3. कसरावद –आत्माराम पटेल

4. अलीराजपुर– नागर सिंह चौहान

5. झाबुआ– भानु भूरिया

6. पेटलावद– निर्मला भूरिया

7. कुक्षी जयदीप –पटेल

8. धर्मपुरी –कालू सिंह ठाकुर

9. राउ –मधु वर्मा

10. तराना– ताराचंद गोयल

11. घटिया –सतीश मालवीय

ये भी पढ़े: बड़ी खबर! BJP ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, यहाँ देखें सूची

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube