India News (इंडिया न्यूज़), Narendra Singh Tomar: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज दो महीने का समय बचा है। जिसे लेकर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरु हो चुका है। इसी बीच आज एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जमकर विपक्ष पर हमला किया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कमलनाथ के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी हमला किया है।
वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकाल के दौरान कानून का राज होता है। सारे विभाग और एजेंसियां स्वतंत्रता पूर्वक अपना काम करती है। सब अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाह करते हैं। क्योंकि बीजेपी के राज में जो करेगा वो भरेगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि आने वाले समय में चुनाव हमें बीजेपी के साथ-साथ ED और CBI के खिलाफ भी लड़ना है।
वहीं नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस का जो गठबंधन है, वह ठग बंधन है और जनता ने इनको पूरी तरह इगनोर कर दिया है। जिसके कारण ठगबंधन के सभी नेता बौखला कर खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी यह प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि कमलनाथ ने बयान दिया था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता की सौदागर हैं।
Also Read: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया मेट्रो मॉडल कोच का उद्घाटन
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…