India News (इंडिया न्यूज), Narmada sena: साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। इसे लेकर तैयारीयां शुरु हो गई। नेताओं के बीच जुबानी जंग भी शुरु हो चुकी है। इसी बीच अलग-अलग सेना का गठन किया जा रहा है। एक ओर भाजपा लाडली बहना सेना के गठन में लगी है। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने नर्मदा सेवा सेना का गठन किया है। इस सेवा सेना के प्रभारी भूपेन्द्र गुप्ता को बनाया गया है, जबकि संयोजक विक्रम मस्ताल बने है।
बता दें कि इस सेना का शुभारंभ 31 जुलाई को नर्मदापुरम में नर्मदा आरती के साथ की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक इस सेना में उन 28 जिलों को शामिल किया गया है जहां से नर्मदा नदी गुजरती है। वहां के सदस्यों को इस सेवा सेना में शामिल किया जाएगा। वहीं पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नर्मदा सेवा सेना में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया है। वहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज जी नर्मदा सेवा सेना में शामिल होते हैं तो उनका रेत का धंधा बंद हो जाएगा।
कमलनाथ ने बताया कि यह गैर राजनीतिक है। इसमें कोई भी आ सकता है। इसका उद्देश्य नर्मदा के पानी की पवित्रता को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि नर्मदा के संरक्षण के लिए कई योजनाएं चलाई गई लेकिन वास्तविकता में मैदानी स्तर पर कार्य नहीं किए गए। तटों पर पौधारोपण किया जाना था , लेकिन केवल कागजी पौधारोपण किया गया है। इस तरह के योजनाओं में काफी भ्रष्टाचार हुआ है। 28 जुलाई से नर्मदा सेवा सेना के इच्छित व्यक्तियों को इसका सदस्य बनाया जाएगा तथा उद्देश्य की सफलता के लिए संकल्प दिलाया जाएगा।
Also Read: मध्यप्रदेश के 9 उत्पादों को मिला चुका है जी.आई टैग, इसके बारे में विस्तार से जानें