India News (इंडिया न्यूज़), Narottam Mishra: मध्यप्रदेश चुनाव में अब कुछ महीनों की देरी है। इससे पहले जुबानी जंग शुरु हो चुका है। इसी क्रम में आज मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी केवल टीवी और ट्विटर पर जिंदा है। कांग्रेस अब जमीनी स्तर पर आंदोलन करते नहीं दिखती। बता दें कि कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में बागेश्वर सरकार की रामकथा का आयोजन किया गया है। जिसे लेकर भी गृहमंत्री ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव जैसे-जैसे करीब आता है कांग्रेसियों को राम कथा और मंदिर जाने की याद आती है।
साथ ही साथ उन्होने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अब केवल समाज को जातियों में बाटने तक हीं सीमित रह गए हैं। वहीं उन्होंने मध्यप्रदेश में अनुसूचित जातियों पर अत्याचारों की जांच के लिए टीम बनाई गई टीम को लेकर कहा कि यह पांच सदस्सीय टीम इसलिए बनाई गई है ताकि समाज को विभाजित करने के लिए मुद्दा मिल सके।
साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर सवाल करते हुए कहा कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए क्या किया। कोई मुझे यहां एक फैसला बता दें। उस दौरान राज्य में इनके उपर अत्याचार बढ़ गई थी।वहीं सिंगरौली जिले में हुई घटना को लेकर कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में कानून अपना काम कर रही है।
Also Read: आदिवासी पर गोली चलाने की घटना पर घिरी शिवराज सरकार! कांग्रेस ने ट्वीट कर की चढ़ाई