.@RichaChadha जी आप सेना का सम्मान करना सीखें। यह सेना है, सिनेमा नहीं।
'टुकड़े-टुकड़े' वाली मानसिकता से प्रेरित आपके बयान से अनेकों राष्ट्रभक्तों को पीड़ा पहुंची है।
मेरे पास आपके खिलाफ़ शिकायत आई है। उचित कार्रवाई को लेकर हम कानून विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं। pic.twitter.com/EVe8klXyCm
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 26, 2022
दरअसल मंगलवार 22 नवंबर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मीडिया ने पीओके के बारे में कुछ सवाल किए थे। जिसमें सैन्य अधिकारी ने जवाब में कहा था,”इस मुद्दे पर संसद में संकल्प पहले ही लिया जा चुका हैऽ जहां तक भारतीय सेना का सवाल है, आर्मी सरकार की ओर से मिलने वाले किसी भी आदेश का पालन करेगी और जब भी ऑर्डर होंगे। हम उसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
यह भी पढ़े: Sehore Crime: आटो में बिठाकर महिलाओं के गले से सोने के जेवर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश!
जिसके बाज ऋचा चड्ढा ने लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पर एक यूजर की ओर से किया गया ट्वीट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने तीन शब्द लिखे थे, ”Galwan says hi (गलवान हाय कहता है)। चड्ढा के इस ट्वीट को सेना के लिए अपमान के रूप में देखा गया। जिसके चलते बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसकी निंदा करी। सिरसा ने ऋचा चड्ढा को थर्ड ग्रेडेड कलाकार, कांग्रेस समर्थक और राहुल गांधी की उपासक करार देते हुए उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग करी थी।
यह भी पढ़े: Jabalpur COD : केंद्रीय आयुध डिपो में बमों को नष्ट करते समय विस्फोट, चार जख्मी!