दरअसल, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच हमेश अंर्तकलह देखने को मिलता है। जिस कड़ी में एक बार फिर दोनों के र्गमागरमी का माहौल बन चुका है, और अब इन आग की लपटों के बीच में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घी डालने का काम किया है। उन्होंने इस मुद्दे पर कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी को यह तय करना पड़ेगा कि राजस्थान में वफादार कौन है और गद्दार कौन? उन्होंने यह भी कहा कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित कर दिया। सचिन पायलट एक बड़ा चेहरा है। उन्हें सार्वजनिक रूप से गद्दार कहना सही नहीं है। नरोत्तम मिश्रा ने यह भी सवाल किया कि जब कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव हो रहे थे, उस समय सोनिया गांधी को आंखें दिखाने वाले गद्दार हैं या फिर जीवन भर उनकी कांग्रेस का झंडा उठाने वाले गद्दार हैं?
यह भी पढ़े: Bhopal: कांग्रेस ने दी सफाई, कहा- नरेन्द्र सलूजा ने पार्टी छोड़ी नहीं बल्कि पार्टी से उन्हे निकाला गया
अब तो यह @RahulGandhi ही तय करेंगे कि राजस्थान कांग्रेस में @ashokgehlot51 और @SachinPilot में गद्दार कौन है? pic.twitter.com/aN9olttQrA
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 25, 2022