होम / ‘नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को बताया एक्सीडेंटल नेता’, गोविंद सिंह ने किया पलटवार

‘नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को बताया एक्सीडेंटल नेता’, गोविंद सिंह ने किया पलटवार

• LAST UPDATED : April 5, 2023

MP Politics: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपने बयान बाजी साथ ही विपक्षी पार्टी को घेरने में सबसे आगे रहते है। जिसके चलते उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को इमरजेंसी का एक्सीडेंटल नेता बता दिया है।

  • नरोत्तम और गोविंद के बीच वार- पलटवार
  • कमलनाथ इमरजेंसी एक्सीडेंटल नेता- नरोत्तम

जिस पर नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने नरोत्तम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, एक्सीडेंटल तो भाजपा के नेता हैं। जो स्काई लैब की तरह ऊपर से गिरते हैं। कमलनाथ की साख पूरे विश्व में है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल नाथ ने एक दिन पहले विधायकों को लेकर एक बयान दिया था। नाथ ने कहा था कि विधायकों की कोई कीमत नहीं होती। वे आते-जाते रहते हैं। कीमत जनता के बीच काम करने वाले नेताओं की होती है। इस पर नरोत्तम ने आज कहा कि जिनकी निगाहों में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की कोई कीमत नहीं है। वे विधायकों की कीमत क्या आकेंगे। इमरजेंसी का जो एक्सीडेंट था, वे वहां से निकले हैं। नाथ का बयान विधायकों के साथ जनता का अपमान है। नरोत्तम ने कहा, यह नाथ नहीं, उनका अहंकार बोल रहा है।

डा. गोविंद सिंह का नरोत्तम पर पलटवार

नरोतम के बयान पर नेता प्रतिपक्ष सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, जो 40 साल से लगातार सांसद और विधायक हैं। केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं। वह एक्सीडेंटल नहीं हो सकता। यदि कोई एक्सीडेंटल है। ये तो भाजपा के नेता है। वे स्काई लैब की तरह ऊपर से गिरते हैं। नाथ अंतर्राष्ट्रीय नेता हैं। उनकी साख पूरे विश्व में है।

यह भी पढ़े: ‘भगवा पर क्या सिर्फ भाजपा का पेटेंट है’- कमल नाथ