India News (इंडिया न्यूज़), National Film Award: भारत का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं का बीते दिन ऐलान किया गया। जिसमें विवेक अग्निहोत्री की “द कश्मीर फाइल्स” को नरगिस दत्त अवॉर्ड राष्ट्रीय एकता सर्वश्रेष्ठ फिल्म के कैटेगरी में विजेता चुना गया है। जिसे लेकर फिल्म के निर्देशक और कलाकारों के बीच उत्साह का माहौल है। इसी बीच इस अर्वाड को लेकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस फिल्म को राष्ट्रीय एकता के लिए पुरस्कार मिलना मजाक है। इस फिल्म ने राष्ट्रीय एकता नहीं बल्कि राष्ट्रीय विघटन का काम किया था। फिल्मों को लेकर दिग्विजय सिंह की ऐसी प्रतिक्रिया कुछ नया नहीं है। इससे पहले भी इन्होंने “द केरल स्टोरी” को लेकर भी कटाक्ष किए थें। वहीं इन दोनों फिल्मों को लेकर बीजेपी का कहना है कि दोनों ही फिल्मों में सच्चाई दिखाई गई है।
इस फिल्म के रीलिज होने के बाद से ही राजनीति शुरु हो गई थी। मध्यप्रदेश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया था साथ ही प्रदेश के पुलिस कर्मियों को फिल्म देखने के लिए अवकाश भी दिया गया था। वहीं दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिल्मों को लेकर दिए बयान से पता चलता है कि दिग्विजय सिंह हमेशा से सच्चाई के विरोधी रहे हैं।
Also Read: शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार संभव, इन नामों पर चर्चा
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…