इंडिया न्यूज़, बालाघाट:
Naxalite Active in Balaghat बीती रात बालाघाट में कान्हा नेशनल पार्क (Sukhdev Parte, a security employee of Kanha National Park)के सुरक्षा कर्मचारी 25 वर्षीय सुखदेव परते की नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम पार्क के मुक्की गेट पर दिया गया है। जहां नक्सलियों ने हत्या करने के बाद शव के पास हस्तलिखित पर्चे भी फेंके हैं। जिसमें लिखा है कि सुुखदेव हमारी मूवमेंट की खबर पुलिस को देता था। इस लिए उसे मारा गया है। नक्सलियों को संदेह है कि 6 नवंबर 2020 को मालखेड़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में एक नक्सली मारा गया था । जिसमें सुखदेव मुखबिरी की थी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना की जिम्मेदारी कान्हा भोरमदेव नक्सली दलम ने कबूलते हुए कहा है कि जो भी सुरक्षाबलों का मुखबिर बनेगा उसका यही अंजाम होगा। वहीं अन्य रेंजर्स को भी पुलिस से दूरी बनाने को कहा गया है। नक्सलियों ने न सुधरने की हालत में कर्मचारी रेंजर्स को कहा है कि अगर अब भी नहीं समझे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ (Superintendent of Police Sameer Saurabh told)ने बताया कि सुखदेव को नक्सलियों ने इस लिए मार दिया क्योंकि उन्हें संदेह था कि वह हमारे लिए मुखबिरी करता है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है और न ही सुखदेव हमारे सूचना तंत्र का हिस्सा था। वहीं नक्सली पर्चे की सत्यता की जांच की जा रही है। बता दें कि इलाका शुरू से ही नक्सलवादी क्षेत्र रहा है। यहां आए दिन नक्सलियों की मूवमेंट देखी जा सकती रही है। वहीं कई बार मुठभेड़ भी हो चुकी है। लेकिन नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो जाते हैं।
REad More: Encounter in Chhattisgarh सुरक्षाबलों को कामयाबी बीजापुर में दो नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी