होम / Neemuch: पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए तस्कर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Neemuch: पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए तस्कर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

• LAST UPDATED : January 5, 2023

नीमच: पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार हुए मादक पदार्थों के एक इनामी तस्कर का अवैध निर्माण पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला। मध्यप्रदेश और राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के विभिन्न मामलों में फरार तस्कर पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।

गौरतलब है कि बीते सप्ताह नीमच केंट पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो कारों की घेराबंदी की थी। इस दौरान तस्कर फतेहलाल नागदा और उसके 2 साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे जबकि राजस्थान के दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे। तलाशी मे पुलिस ने वाहनों से 4 क्विंटल से अधिक अफीम डोडे का चूरा और देशी पिस्टल व कारतूस भी बरामद किए थे। इसके बाद से ही गिरोह के सरगना फतेहलाल की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी।

आरोपी फतेहलाल के खिलाफ राजस्थान और मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। दोनों राज्यों में वह मोस्टवांटेड है। नीमच एसपी ने तस्कर फतेहलाल पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। आज फतेहलाल के बिसलवास बामनियां स्थित बाड़े पर पुलिस और प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और करीब 7 हजार वर्गफीट में अवैध रूप से बनाए गए बाड़े को ध्वस्त कर दिया। यह बाड़ा बेशकीमती शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। शाम तक अतिक्रमण ढहाने की कार्रवाई जारी रही।