नीमच: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भाषण दें और वह सुर्खियों में न आये ऐसा कम ही होता है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नीमच में एक निजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि शिरकत करने आये थे। इस समारोह में मंच पर राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, नीमच-मंदसौर क्षेत्र के भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता, भाजपा विधायक दिलीपसिंह परिहार भी अतिथि के रूप में मौजूद थे। तभी उन्होंने कहा कि गो सेवा अनादिकाल से हमारी संस्कृति का हिस्सा है। यह गलत धारणा है कि गौहत्या मुसलमान करते हैं। जिसके बाद से वो एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं।
अपने बातों के लिए उन्होने बाकायदा कुरान और हदीस का हवाला देते हुए कहा कि इन ग्रंथों में लिखा है दूध में गाय का दूध सबसे सेहतमंद है, कुरान में भी लिखा है कि गौ हत्या नहीं होना चाहिए। इतना ही नहीं फिर उन्होंने भाजपा नेताओ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि लेकिन आप नहीं मानेंगे क्योंकि विचारधारा आपकी अलग है।
बता दें उन्होने भाजपा नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ईसा मसीह ने भी यही कहा है कि तू किसी को मत मार। वो इशारों में कहना चाहते थें कि भाजपा जिन्हें टारगेट करती है वह गलत है। फिर उन्होने यह भी कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की बात करते हैं तो उसका पालन भी किजिए। भाषण में कई बार दिग्विजयसिंह ने राम-तुलसी के दोहे, सनातन धर्म की बातें भी किया।
भाजपा के सांसद सुधीर गुप्ता ने इस बात के जबाब में कहा कि- वो प्रदेश के मुखिया रहे हैं किसी भी विषय पर बोल सकते हैं। हम तो कहते हैं यह बहुत अच्छी बात है। फिर उन्होने कहा कि लेकिन हमने गौहत्या को लेकर कभी ऐसा कुछ नहीं कहा है। ये पता नहीं क्यों आजादी के बाद से ही इन्होंने अपना नैरेटिव फिक्स कर लिया है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…