India News(इंडिया न्यूज),Neemuch news: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए 3 किलो से ज्यादा हेरोइन के साथ दो अरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। CBN के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कार में गुजरात अधिकारी भारी मात्रा में हेरोइन असम से एमपी ले जा रहे है। इसे शिवपुरी से सुवासरा के बीच एक व्यक्ति को सौंप देंगे।
बीते दिन सीबीएन जावरा के अधिकारियों की टीमें गठित कर सुबह रवाना की गई। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी नजर रखी गई और सीबीएन अधिकारियों द्वारा गाड़ी की पहचान करने के बाद कार को बडोला फंटा गरोठ-शामगढ़ रोड बरदिया अमरा मंदसौर रोका गया।
साथ ही ड्राइवर ने खुलासा किया कि हेरोइन वाहन के पिछले टायरों के फेंडर में बने स्पेशल गुप्त छिद्रों में छिपाई गई है। सुरक्षा के चलते मौके पर कार की तलाशी लेना संभव नहीं था। इसलिए इसे सीबीएन कार्यालय लाया गया। जहां कार की अच्छे से तलाशी ली गई कुल 3.450 किलोग्राम वजन के हेरोइन के तीन पैकेट बरामद कर लिया गया।
कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कार के हेरोइन को जब्त कर लिया है। साथ ही एनडीपीएस अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें :