होम / Neemuch news: नशे के तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपित गिरफ्तार

Neemuch news: नशे के तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपित गिरफ्तार

• LAST UPDATED : January 13, 2024

India News(इंडिया न्यूज),Neemuch news: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए 3 किलो से ज्यादा हेरोइन के साथ दो अरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। CBN के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कार में गुजरात अधिकारी भारी मात्रा में हेरोइन असम से एमपी ले जा रहे है। इसे शिवपुरी से सुवासरा के बीच एक व्यक्ति को सौंप देंगे।

बीते दिन सीबीएन जावरा के अधिकारियों की टीमें गठित कर सुबह रवाना की गई। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी नजर रखी गई और सीबीएन अधिकारियों द्वारा गाड़ी की पहचान करने के बाद कार को बडोला फंटा गरोठ-शामगढ़ रोड बरदिया अमरा मंदसौर रोका गया।

3.450 किलो हेरोइन किया बरामद

साथ ही ड्राइवर ने खुलासा किया कि हेरोइन वाहन के पिछले टायरों के फेंडर में बने स्पेशल गुप्त छिद्रों में छिपाई गई है। सुरक्षा के चलते मौके पर कार की तलाशी लेना संभव नहीं था। इसलिए इसे सीबीएन कार्यालय लाया गया। जहां कार की अच्छे से तलाशी ली गई कुल 3.450 किलोग्राम वजन के हेरोइन के तीन पैकेट बरामद कर लिया गया।

2 लोगों को किया गिरफ्तार

कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कार के हेरोइन को जब्त कर लिया है। साथ ही एनडीपीएस अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें :