होम / Neemuch: किसान के खेत से खड़ी अफीम की फसल चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Neemuch: किसान के खेत से खड़ी अफीम की फसल चोरी, जांच में जुटी पुलिस

• LAST UPDATED : February 28, 2023

नीमच: मध्यप्रदेश के नीमच में एक किसान के खेत से खड़ी अफीम की फसल बदमाशों ने चुरा ली। इस बड़ी वारदात के बाद अफीम उत्पादक किसान दहशत में हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात किसी तस्कर गिरोह की कारस्तानी हो सकती है। दरअसल घटना नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र की है जहां पर अज्ञात बदमाशों द्वारा दलपतपुरा रोड स्थित खेत में 5 आरी क्षेत्रफल में खडे अफीम के पौधों से डोडे चुरा लिये गए।

  • पीड़ित किसान ने थाना पहुंच कर दर्ज कराया मामला
  • थाना क्षेत्र में कुख्यात तस्कर कमल राणा का है बोलबाला

पीड़ित किसान ने थाना पहुंच कर दर्ज कराया मामला

घटना के बाद किसान ने जब दोपहर में अपने खेत पर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित किसान बालूराम पाटीदार ने जीरन थाना पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया।

थाना क्षेत्र में कुख्यात तस्कर कमल राणा का है बोलबाला

गौरतलब है कि जीरन थाना क्षेत्र में कुख्यात तस्कर कमल राणा का बोलबाला है। कमल राणा की गतिविधियों को लेकर कई बार मुद्दा उठ चुका है। पूर्व में भी अफीम चोरी की घटनाएं जिले मे हो चुकी हैं। इन दिनों डोडों से अफीम निकालने का कार्य चल रहा है, ऐसे में खड़े खेत से अफीम की फसल चोरी की वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।