होम / Negligence Heavy on Life in Madhya Pradesh नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे

Negligence Heavy on Life in Madhya Pradesh नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे

• LAST UPDATED : March 14, 2022

Negligence Heavy on Life in Madhya Pradesh

इंडिया न्यूज़, विदिशा

Negligence Heavy on Life in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में नदी में डूबने की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार विदिशा(Vidisha) में लापरवाही जान पर भारी पड़ गई है। यहां बैस नदी(Three youths who went to bathe in Bais river) में नहाने गए तीन युवकों ने झलांग लगाई, जिनमें से दो की डूबने से मौत हो गई है। वहीं तीसरे साथी की तलाश में राहत बचाव टीम लगी हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों आपस में दोस्त थे। इनकी आयु भी करीब 16 से 18 साल के बीच में बताई जा रही है।

Read More: Youth Drowned in River in Madhya Pradesh छह में से चार डूबे, जानिए कहां हुआ यह हादसा  

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने देख ली उसके बाद पुलिस को फोन कर दिया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (DC has reached the spot along with the superintendent of police) समेत डीसी मौके पर पहुंच गए हैं। इस दौरान अधिकारियों ने बचाव दल को सर्च ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दे दिए हैं।

Read More: Accident in Katni नदी में पलटी नाव, पांच ने तैर कर जान बचाई एक पानी में डूबा 

तीन दिनों में तीसरी घटना

बता दें कि बीते तीन दिनों में इसी प्रकार तीन लोगों की जान नदी में डूबने से चली गई है। दो दिन पहले कटनी में नदी की सफाई करते समय नाव पलट से चिराग नामक युवक डूब गया था जिसकी लाश बीते कल निकाली गई थी। वहीं बीते कल मुंगावली में नाव उस समय पलट गई थी जब कुछ महिलाएं फसल काटने के लिए नाव में सवार होकर दूसरी ओर जा रही थी। इस दौरान दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गई थी और उसके बाद आज तीन युवक काल का ग्रास बन गए हैं।

तीन दिनों में तीसरी घटना

तीन दिनों में तीसरी घटना

Read More: Two Women Died Due to Drowning in the River फसल काटने जा रही थी महिलाएं नाव पलटने से हुआ हादसा

Connect With Us : Twitter Facebook