होम / Nepalese PM on Visit to India भारत की ट्रेन दौड़ेगी नेपाल तक

Nepalese PM on Visit to India भारत की ट्रेन दौड़ेगी नेपाल तक

• LAST UPDATED : April 2, 2022

Nepalese PM on Visit to India

 

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

 

Nepalese PM on Visit to India  नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Nepal’s Prime Minister Sher Bahadur Deuba arrived at Delhi airport)शुक्रवार को तीन दिवसीय भारत यात्रा के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। यात्रा के दूसरे दिन नेपाली पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (Nepali PM meets Prime Minister Narendra Modi)की इस दौरान नेपाल के पीएम देउबा ने पीएम मोदी ने नेपाल में रुपे कार्ड व भारत के जयनगर से नेपाल के कुर्था तक ट्रेन सेवा का शुभारंभ (Train service started from Jayanagar to Kurtha in Nepal)किया। बता दें कि ट्रेन सेवा का लाभ यात्री बिहार के मधुबनी जिले में जयनगर स्टेशन से नेपाल के जनकपुर के कुर्था रेलवे स्टेशन तक ले सकते हैं। गौरतलब रहे कि जयनगर-कुर्था खंड, 68.7 किलोमीटर लंबी बिजलपुर-बरदीदास रेल लिंक का ही हिस्सा है।

Nepalese PM on Visit to India

Nepalese PM on Visit to India

दोनों देशों के रिश्तों में लाएंगे मजबूती

बता दें कि नेपाली प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने किया। देउबा ने यात्रा के पहले दिन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बैठक में दोनों देशों ने द्विपक्षीय रिश्तों को और गहरा और मजबूती लाने जोर दिया है। आज पीएम मोदी से नेपाली पीएम की मुलाकात होने जा रही है। इस दौरान दोनों देशों के बीच अहम समझौते होंगे वहीं नेपाल में चल रही भारत की मदद वाली परियोजनाओं की भी समीक्षा की जाएगी।

दोनों देशों के रिश्तों में लाएंगे मजबूती

दोनों देशों के रिश्तों में लाएंगे मजबूती

पीएम मोदी बोले आज से रिश्तों की नई शुरुआत

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि नेपाल में भारतीय रुपे कार्ड जारी होना (Indian Rupay Card in Nepal) भारत की अर्थव्यवस्था की कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि रेल सेवा शुरू होने से दोनों देशों के लोग बिना किसी बाधा के आ जा सकेंगे। वहीं दोनों देशों के पीएम ने व्यापार समेत सीमा पार की कनेक्टिविटी की पहल पर सहमति जताई है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि नेपालगंज में ई एकीकृत चेक पोस्ट, नेपाल पुलिस एकेडमी, रामायण सर्किट आदि परियोजनाएं दोनों देशों के संबंधों में मजबूती लाएंगी।

पीएम मोदी बोले आज से रिश्तों की नई शुरुआत

पीएम मोदी बोले आज से रिश्तों की नई शुरुआत

Read More: PM Modi said in Mann Ki Baat माधवपुर मेला “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का एक बहुत ही सुंदर उदाहरण

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox