होम / MP:होली को लेकर शुरु की गई नई ट्रेनें, जाने समय सारणी

MP:होली को लेकर शुरु की गई नई ट्रेनें, जाने समय सारणी

• LAST UPDATED : March 1, 2023

शिवपुरी:(New trains started for Holi, know the time table) इस महीने होली का त्यौहार है। इस सनय दुसरे शहरों में काम करने वाले लोग अपने घर-अपने गांव जाने के लिए बेहद परेशान हैं। ऐसे में रेलवे ने कई नयी ट्रेन शुरु करने का फैसला लिया है। ताकि लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े। मध्यप्रदेश के शिवपुरी से गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक के लिए ट्रेन शुरु की जा रही है।

  • हिमालयीन चीन बॉर्डर तक कर सकते हैं सफर
  • 65 घंटों में पूरी होगी सफर

हिमालयीन चीन बॉर्डर तक कर सकते हैं सफर

जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य धैर्यवर्धन ने बताया कि दो ट्रेन (गाड़ी संख्या 09525 और 09526 ) पाकिस्तान के समुद्री बॉर्डर से होते हुए प्रभु वासुदेव की मोहक नगरी द्वारिकापुरी से हिमालयीन चीन बॉर्डर तक सफर कराएगी। ये ट्रेन रात 2 बजे शिवपुरी से चलकर दूसरे दिन रात ढ़ाई बजे तक द्वारिका पहुंचेगी। मार्च के दूसरे हफ्ते से ये ट्रेन शुरु होगी जो कि ओखा, द्वारिका, अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, प्रयागराज, वाराणसी होते हुए बिहार, पश्चिम बंगाल, असम होकर अरुणाचल प्रदेश पहुंचेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को नजर में रखते हुए इस ट्रेन में 10 एसी कोच और 12 स्लीपर के कोच को जोड़ा है।

65 घंटों में पूरी होगी सफर

गुजरात से शुरू होकर अरुणाचल प्रदेश तक जाने वाली ये ट्रेन अपनी यात्रा 65 घंटों में पूरी करेगी। 65 घंटे के सफर में ये ट्रेन लगभग 50 जगहों पर रुकेगी। जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य धैर्यवर्धन ने इस ट्रेन को शुरू करने के लिए रेल मंत्रालय को आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गुना इटावा रेल लाइन में अपार संभावनाएं हैं इसलिए वे भी सदैव इस रेलवे ट्रैक के अधिकतम उपयोग के लिए निरंतर पत्राचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़े- https://indianewsmp.com/madhya-pradesh/five-major-places-among-the-most-famous-tourist-places-of-indore/