India News (इंडिया न्यूज़), Hema Meena corruption case, भोपाल: मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले में फंसी इंजीनियर हेमा मीणा को लेकर लगातार कार्रवाही की जा रही है। जिसके चलते बर्खास्त सब इंजीनियर हेमा मीण के सुपरविजन में हुए 30 प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता जांचने के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है।
जानकारी मिली है कि यह गठीत की गई दो सदस्यीय कमेटी से 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी जाएगी। इंदौर के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर किशन विधानी और प्रोजेक्ट इंजीनियर ज्ञानेश्वर यादव को इस कमेटी में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि हेमा मीणा पर लोकायुक्त की कार्रवाई में 232 गुना संपत्ति सामने आई थी। जिसके बाद हेमा मीणा को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।
ध्यान देनें योगय है कि मध्य प्रदेश के पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की पूर्व इंजीनियर हेमा मीणा पर आय से अधिक संपत्ति मामले में दो दिन पहले भी बड़ी कार्रवाई की गई थी। बता दें कि मध्यप्रदेश पुलिस हाउज़िंग कॉर्परेशन के परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह को निलंबित किया गया था। एमपी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के परियोजना यंत्री जनार्दन की हेमा मीणा से सांठगांठ थी। जिसके खुलासे के बाद जनार्दन को सस्पेंड कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: बजरंग दल और ‘द केरल स्टोरी के सपोर्ट में उतरे दिग्गी के भाई लक्ष्मण सिंह! बोले- ‘द केरल स्टोरी’ सत्य घटना
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…