प्रदेश की बड़ी खबरें

New Year 2024: न्यू ईयर पर मंदिरों में जुटने वाली भीड़ को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान, पढ़े ये एडवाइजरी

India News(इंडिया न्यूज़), New Year 2024: कल नए साल की शुरूआत होने वाली है। ऐसे में अक्सर लोग सोचते है। मंदिरों में भगवान के दर्शन कर साल की शुरूआत की जाए। जिस वजह से मंदिरों में भक्तों की भारी तादाद होती है। जिसके कारण हजारों की संख्या में भीड़ लगी होती है। एमपी में  श्रद्धालुओं को खजराना चौराहा, सिद्धि विनायक सर्विस रोड और गणेशपुरी मेन रोड से गुजरने के बाद गोयल विहार के पास प्रवेश द्वार से एंट्री मिलेगी। महाकाली मंदिर के सामने निकास द्वार से श्रद्धालु बाहर निकलेंगे और स्टार चौराहा से जम जम चौराहा होते हुए कनाड़िया, निपानिया, बायपास, स्कीम नंबर 178, सत्य साईं चौराहा की तरफ जा सकेंगे।

ये मार्ग रहेंगे बंद (New Year 2024)

बता दें कि गोयल विहार मंदिर प्रवेश द्वार से गणेश मंदिर तिराहा तक का रास्ता नो-व्हीकल जोन रहेगा। खजराना चौराहा से गणेश मंदिर, पीपल चौक, महाकाली मंदिर, जाम चौराहा तक का रास्तों पर वाहनों के लिए रोक लगा दी। खजराना मंदिर की ओर भारी वाहन नही जा सकेंगे। खजराना चौराहे की ओर से आने वाले भारी वाहन स्टार स्क्वायर और रेडिसन स्क्वायर पर नही जा सकेंगे। इसे बॉम्बे हॉस्पिटल और निपानिया तिराहा की ओर मोड़ दिया जाएगा।

कई रूट रहेंगे डायवर्ट

देवास और भोपाल से आने वाली बसों को पिपियाहाना से अटारी में एंट्री नही मिलेगी। सभी बसें आनंद बाजार से खजराना चौराहा, रोबोट चौराहा से खजराना चौराहा और बंगाली चौराहा से खजराना चौराहा तक रोक लगा दी है। यात्री बस, सिटी बस, आई-बस और स्टाफ बस को बंगाली चौराहे से पलासिया और बंगाली चौराहे से कनाड़िया की तरफ डायवर्ट रहेंगे। बंगाली चौराहा, मूसाखेड़ी, राजवाड़ा और पलासिया की ओर आने वाले वाहन ममता तिराहा और पीपल चौक होते हुए खजराना चौराहा जा सकेंगे।

साथ ही यातायात पुलिस ने जनता को असुविधा से बचाने के लिए ये व्यवस्था की है। अधिकारियों ने यात्रियों को इन मार्गों से बचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और परिवहन व्यवस्था में उनके साथ सहयोग करने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें :

Roshani Rathore

Recent Posts

hgjkhjllhjlhjl

asdfsafafafafafaf

2 weeks ago

rggsgsgs

sgsgsgsdgsdgsdg

2 weeks ago

MP Doctors’s Strike: भोपाल में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन, अस्पताल के बाहर लगाई OPD

India News MP  (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…

3 months ago

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, कई जिलों में तेज बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति

India News MP  (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…

3 months ago

Tribal youth Assaulted: सड़क पर युवक ने की आदिवासी व्यक्ति की पिटाई, जूते के फीते बांधने पर किया मजबूर

India News MP  (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…

3 months ago

MP NCL scandal: NCL में भ्रष्टाचार का बड़ा घोटाला, CBI के पुलिस उपाधीक्षक सहित 5 लोग गिरफ्तार

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…

3 months ago