होम / मध्य प्रदेश: सरकारी अस्पताल के सामने मिले नवजात के शरीर के अंग

मध्य प्रदेश: सरकारी अस्पताल के सामने मिले नवजात के शरीर के अंग

• LAST UPDATED : September 1, 2022

इंडिया न्यूज़, Jabalpur (Madhya Pradesh) : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सामने बाजार में एक नवजात बच्चे का सिर और एक हाथ पड़ा मिला है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सरकार द्वारा संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सफाई कर्मियों ने बुधवार को अस्पताल के पास स्थित बाजार में शरीर के अंगों को कपड़े में लपेटा हुआ देखा और पुलिस को सूचित किया।

शहर के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, एक कुत्ते को सड़क पर एक नवजात शिशु के कटे हुए सिर को खाते हुए देखा गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि कुत्ता पास के कब्रिस्तान से दबे हुए बच्चे का सिर लेकर आया होगा। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तलाशी ली। लेकिन अभी तक शरीर के अन्य अंगों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि बाजार में मिले दो शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

ये भी पढ़े : इंदौर में अवैध हथियार और 10 कारतूस सहित 5 गिरफ्तार

ये भी पढ़े : इंदौर में मिला दो टुकड़ो में शव, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़े : एमपी के खंडवा में शादी के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद आदमी ने महिला का गला काट दिया

ये भी पढ़े : एमपी के पांढुरना में स्वाइन फ्लू से एक की मौत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: