India News (इंडिया न्यूज़), NHM MP Recruitment 2023, भोपाल: अगर आप सरकारी नौकरी के सपने देख रहे है। तो आपका यह सपना पूरा हो सकता है। क्योंकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश ने संविदा आधार पर संविदा स्टाफ नर्स के 2800 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है।
जिसाक आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते है। आवेदन 13 जून 2023 से शुरू किए जाएंगे। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2023 है।
कहां करे आवेदन?
बता दें कि यह अनुबंध 31 मार्च 2024 तक के लिए होगा। जिसे आने वाले सालों में वार्षिक कार्ययोजना में स्वीकृति हेतु नवीनीकरण किया जा सकेगा। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से एमपी एनएचएम की ऑफिशियल वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
इतने पदों पर होगी भर्तीयां
- संविदा स्टाफ नर्स (महिला) – 2589
- संविदा स्टाफ नर्स (पुरुष) – 288
यह होनी चाहिए योग्यताएं
- आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 43 वर्ष निर्धारित की गयी है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले आवेदकों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
- उम्मीदवारों ने बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग और सीनियर मिडवाइफरी किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों का मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर होना जरूरी है।
- महिला आवेदक के लिए -बीएससी नर्सिंग अथवा जनरल नर्सिंग एवं जयेष्ठ प्रसूति विज्ञान सीनियर (मिडवाइफरी प्रशिक्षित) 10+2 (फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,बायोलॉजी)
- मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का वैध पंजीयन होना चाहिए।
- पुरुष आवेदक के लिए- बीएससी नर्सिंग 10+ 2 (फिजिक्स,केमिस्ट्री, बायोलॉजी)
- मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का वैद्य पंजीयन होना चाहिए।
कैसे करें अप्लाई?
- आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर होम पेज खुलेगा उस पर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक कर रजिशटेशन प्रक्रिया पुर कर लें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूरा करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है अखरोट खाने के ये अनोखे फायदे?
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube