Nitin Gadkari Announces 11 NH Projects Worth 5722 Crore in Ujjain

इंडिया न्यूज़, भोपाल:
Nitin Gadkari Announces 11 NH Projects Worth 5722 Crore in Ujjain :
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मालवा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिये महाकाल की नगरी उज्जैन में 5,722 करोड़ रुपए की लागत वाली 534 किलोमीटर लंबी 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। मालवा क्षेत्र को मिलने वाली इन सौगातों के कार्यक्रम के प्रदेश के मंत्रीगण, परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद, विधायक और जन-प्रतिनिधि साक्षी बने।

कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्य मंत्री डॉ. वीके सिंह, मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, सांसद अनिल फिरोजिया, महेन्द्र सिंह सोलंकी, रोड़मल नागर, छतर सिंह दरबार और सुधीर गुप्ता आदि गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से भारत के सबसे विकसित और समृद्ध राज्यों में से एक में बदल दिया Nitin Gadkari Announces 11 NH Projects Worth 5722 Crore in Ujjain

गडकरी ने मुख्यमंत्री चौहान को उनके शासन काल में किए गए विकास कार्यों के लिए बधाई देते हुए कहा, शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से भारत के सबसे विकसित और समृद्ध राज्यों में से एक में बदल दिया है। आज, मध्यप्रदेश सरकार ने एक मजबूत सड़क परिवहन बुनियादी ढांचा प्रदान किया है, और नए राजमार्ग को विकसित करने के रास्ते पर है, जो यात्रा के समय और दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी को काफी कम कर देगा, जिससे निवेश के कई अवसर उपलब्ध होंगे।

मुझे विश्वास है कि अगले पांच वर्षों में मध्य प्रदेश में सड़क का बुनियादी ढांचा अमेरिका जैसा हो जाएगा। राज्य सरकार तीन नए ग्रीन हाइवेज का निर्माण कर रही है, और दिल्ली-मुंबई राजमार्ग को तेजी से वितरित कर रही है, जो इस साल दिसंबर में राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।” उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान के कुशल नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में किये जा रहे कई अन्य बुनियादी ढांचे के प्रयासों की भी जानकारी दी और दिसंबर 2021 में केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना पर मप्र सरकार को मिली हरी झंडी पर बधाई दी।

वहीं नितिन गडकरी को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, “मैंने गडकरी जी जैसा पहले नेता ऐसा देखा जो 2 हजार करोड़ मांगने पर 4 हजार करोड़ देते हैं। हम भले ही मांगने में संकोच करें, लेकिन वो देने में संकोच नहीं करते। 25 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश को 11 हजार करोड़ से अधिक की लागत की 1361 किलोमीटर लंबी 45 सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति मिली। तब से विकास का पहिया थमा नहीं है। अब तक प्रदेश की सरकार 3 लाख किलोमीटर सड़के बना चुकी है।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “गडकरी जी से निवेदन है कि महाकाल नगरी में रेलवे स्टेशन से लेकर महाकालेश्वर मंदिर तक केबल कार के संचालन की स्वीकृति दें ताकि भक्तों की आवाजाही सुगम हो सके।” इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने गडकरी जी को बताया कि 56 शहरों में सड़कों के सुधार के लिए 456 करोड़ रुपए की राशि आवश्यकता है और उन्होंने केंद्र सरकार से इसकी स्वीकृति भी मांगी। मुख्यमंत्री ने गडकरी से निवेदन करते हुए कहा, “मैं पूर्वी मध्यप्रदेश से पश्चिमी मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले नर्मदा प्रगति पथ की कार्य योजना की भी भारत सरकार से स्वीकृति मांग रहा हूं। इससे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का मार्ग भी प्रशस्त होगा।”

कौनसी परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

राजीव नगर, मकोड़िया आम चौराहा उज्जैन में गुरुवार दोपहर 1.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में जिन 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें 842 करोड़ लागत के उज्जैन-देवास चार-लेन का चौड़ीकरण, 498 करोड़ लागत के उज्जैन-झालावाड़ दो-लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क निर्माण, 1352 करोड़ लागत के उज्जैन-बदनावर चार-लेन चौड़ीकरण, 240 करोड़ लागत के जीरापुर-सुसनेर (मप्र राज्य सीमा तक) दो-लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क निर्माण, 910 करोड़ की लागत के चन्देसरी से खेड़ाखजुरिया (उज्जैन-गरोठ-’) का चार-लेन निर्माण शामिल हैं।

876 करोड़ की लागत से खेड़ाखजुरिया से सुहागडी (उज्जैन-गरोठ-’’) का चार-लेन निर्माण, 823 करोड़ लागत के सुहागडी से बरदिया अमरा (उज्जैन-गरोठ-’’’) का चार-लेन निर्माण, 42 करोड़ लागत के जवसियापंथ से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज मार्ग, 26 करोड़ लागत के बही-बालागुड़ा-अम्बाव-कनघट्टी-उगरान मार्ग, 36 करोड़ की लागत से बनने वाले बरोठा-सेमल्या चाउ मार्ग और 77 करोड़ लागत के भादवामाता सरवानिया महाराज-जावद-अठाना-ढाणी-सरोदा-चढ़ौल मार्ग शामिल हैं।

परियोजनाओं से लाभ

इन परियोजनाओं से सम्पूर्ण मालवा-निमाड़ क्षेत्र का विकास होगा। तीर्थ-यात्रियों और पर्यटकों के लिये सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। उज्जैन-देवास औद्योगिक कॉरीडोर विकास के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सीमावर्ती क्षेत्रों का भंडारण केन्द्रों के रूप में विकास होगा। यातायात सुगम हो जाने से नागरिकों के समय, ईंधन की बचत के साथ सफर भी सुरक्षित होगा।

शिवरात्रि को लेकर “शिव” का ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाशिवरात्रि के विशेष अवसर की घोषणा करते हुए कहा, “इस महाशिवरात्रि के महापर्व पर उज्जैन में 21 लाख दिये जलाकर दीपोत्सव मनाया जायेगा। इनमें से 13 लाख दीप घाटों पर जलाये जायेंगे, जबकि 5 लाख दीप घरों में जलाये जायेंगे। इस महापर्व का उत्सव मनाने के लिए साढ़े सात सौ करोड़ रूपए की लागत से महाकाल के दरबार को अदभुत स्वरूप दिया जायेगा।”

Read More : Nitin Gadkari Announces 11 NH Projects Worth 5722 Crore

Read More : Rescue of Innocent in Madhya Pradesh बोरवेल में गिरा तीन साल का मासूम

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Gupta

Recent Posts

hgjkhjllhjlhjl

asdfsafafafafafaf

2 weeks ago

rggsgsgs

sgsgsgsdgsdgsdg

2 weeks ago

MP Doctors’s Strike: भोपाल में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन, अस्पताल के बाहर लगाई OPD

India News MP  (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…

3 months ago

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, कई जिलों में तेज बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति

India News MP  (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…

3 months ago

Tribal youth Assaulted: सड़क पर युवक ने की आदिवासी व्यक्ति की पिटाई, जूते के फीते बांधने पर किया मजबूर

India News MP  (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…

3 months ago

MP NCL scandal: NCL में भ्रष्टाचार का बड़ा घोटाला, CBI के पुलिस उपाधीक्षक सहित 5 लोग गिरफ्तार

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…

3 months ago