India News (इंडिया न्यूज़), Nitin Gadkari: मध्यप्रदेश चुनाव में महज दो महीने का समय बचा है। जिसे लेकर पार्टियों की तैयारी भी तेज हो गई है। इसी क्रम में बीजेपी द्वारा जन आर्शीवाद यात्रा की पांचवी और आखिरी रथ को आज इंदौर संभाग के खंडवा से केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
इस मौके पर नितिन गडकरी ने खंडवा में रिंग रोड की मांग को अक्टूबर तक शुरु करने का विश्वास दिया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि देश के इतिहास में अगर कृषि क्षेत्र में पिछले 7 साल से 7 बार प्रथम क्रमांक किसी प्रदेश को मिला है, तो वह शिवराज जी नेतृत्व में मध्यप्रदेश को मिला है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आज खंडवा में धुँआधार वर्षा होने वाली है। शिवराज जी आपको खंडवा, बुरहानपुर एवं निमाड़ की जनता के साथ ही वरुण राजा भी आशीर्वाद देने पधार रहे हैं। यह आपके पुण्य हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि अब किसान केवल अन्न दाता नहीं बल्कि उर्जा दाता बनेंगे। शिवराज जी ने ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम किया है। मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने वाला भारत का पहला राज्य होगा।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाकाल महाराज की कृपा से कल प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है, मैं दादा धूनीवाले से भी यही प्रार्थना करता हूं कि प्रदेश में भरपूर बारिश हो, ताकि किसानों पर कोई संकट ना आए। यदि किसानों पर कोई संकट आता है, तो मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।
आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि बुरहानपुर में जब केले की फसल पर संकट आया था, तब ₹2 लाख प्रति हेक्टर की दर से किसानों को राहत राशि दी गई थी। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जो जनता के सुख को अपना सुख एवं जनता के दु:ख को अपना दु:ख मानती है। वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं कोई कमलनाथ नहीं हूं। जो रोता रहूंगा। हम सरकार नहीं बल्कि परिवार चलाते हैं।
Also Read: बीजेपी के स्लोगन पर कमलनाथ ने कसा तंज, कहा- पिछली बार ही जनता ने उनको बाहर किया