India News (इंडिया न्यूज़) MP NEWS: अनियमितताओं की शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निर्मल कुमरावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे इसी दौरान उनके पास क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की शिकायत आई थी। भाजपा नेता अमित चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं से सीएम से संवाद के दौरान इसकी शिकायत की थी जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस भी जिले में जाते है लापरवाही करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने से नहीं चुकते। आज पृथ्वीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निर्मल कुमरावत की शिकायत मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने आज मुख्यमंत्री के पृथ्वीपुर के प्रवास के दौरान जिला परिवहन अधिकारी की शिकायत की थी।
शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने वहां तो कुछ नहीं बोला लेकिन कुछ देर बार उनकी बर्खास्तगी के आर्डर मिल गए।यानी परिवहन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से उनके कार्य से मुक्त कर दिया गया। बता दे कि इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुले मंच से भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई कर चुके है।
Also Read: रेत नियम में किया गया बदलाव, 5 सालों के लिए मिलेगा ठेका
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…