होम / Niwari: बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में निकाली गई विशाल पैदल यात्रा

Niwari: बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में निकाली गई विशाल पैदल यात्रा

• LAST UPDATED : January 29, 2023

निवाड़ी: सनातन धर्म और बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में निवाड़ी जिले में रविवार को बागेश्वर धाम सरकार की विशाल यात्रा निकाली गई। रविवार सुबह 11 बजे से यात्रा की शुरूआत तिगैला शिव मंदिर प्रांगण से की गई जिसका समापन स्टेडियम ग्राउंड में किया गया।

बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में निकली पैदल यात्रा का बाजार में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

सनातन धर्म के खिलाफ कोई बोलेगा तो हम एकजुटता से देंगे जवाब

सनातन धर्म की रक्षा के लिए तथा बागेश्वर धाम सरकार के पूज्य संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में रविवार को जिला मुख्यालय पर विशाल पैदल यात्रा हिंदू धर्म ध्वजा के साथ निकाली गई। इस अवसर पर ओरछा कनक भवन के महंत अनुरूद्ध दास जी महाराज ने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार के महंत पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा हिंदू सनातन धर्म की रक्षा के लिए कार्य किया जा रहा है, हम सब उनके साथ हैं और जो भी हिंदू सनातन धर्म के खिलाफ बोलेगा या हमारे पवित्र ग्रंथों पर टीका टिप्पणी करेगा हम एकजुटता के साथ उसका जवाब भी देंगे।

शास्त्री जी पर लगाया गया था अंधविश्वास को बढ़ावा दिए जाने का आरोप

गौरतलब है कि कुछ समय पहले नागपुर में बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री राम चरित्र पर चर्चा आयोजित हुई थी। इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दरबार लगाकर कई लोगों की समस्या बताकर उसका समाधान किया था। इसी को लेकर महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शिकायत पुलिस से करते हुए शास्त्री जी द्वारा अंधविश्वास को बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगाया था।

पुलिस जांच में शास्त्री जी को दे दी गई है क्लीन चिट

बता दे कि पुलिस जांच में किसी तरह का अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं पाते हुए शास्त्री जी को क्लीन चिट दे दी गई थी। और तभी से बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के बीच विभिन्न टीवी चैनलों पर लगातार बहस छिड़ी है और आज महाराष्ट्र में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अनर्गल टिप्पणी करने के विरोध में नगर में विशाल पैदल यात्रा निकाली गई।