होम / Niwari: आतिशबाजी और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर किया नये साल का स्वागत, ओरछा रही पर्यटकों से गुलजार

Niwari: आतिशबाजी और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर किया नये साल का स्वागत, ओरछा रही पर्यटकों से गुलजार

• LAST UPDATED : January 1, 2023

निवाड़ी: निवाड़ी जिले की पर्यटन व रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में नये साल का धूमधाम से स्वागत किया गया। यहां देर रात तक नये साल का जश्न मनता रहा। लोगों ने जोरदार आतिशबाजी कर नये साल का स्वागत किया। पिकनिक स्पॉट और ओरछा पैलेस, बेतवा रिट्रीट व ओरछा रिसोर्ट समेत सभी बैंकेट हॉल पर्यटकों से गुलजार रहे।

आसमान पटाखों की गूंज और रंग बिरंगी रोशनियों से हुआ सराबोर 

जनवरी 2023 के पहले दिन रामनगरी ओरछा नववर्ष के आगमन के उल्लास में डूबी रही है। नया साल मनाने ओरछा पहुंचे पर्यटकों ने धूमधाम से नये साल का स्वागत किया। रिसोर्टों में आने वाले मेहमानों के लिए नया साल का जश्न मनाने की पूरी व्यवस्था की गई थी। 12 बजते और नया साल लगते ही पूरा आसमान पटाखों की गूंज और रंग बिरंगी रोशनियों से सराबोर हो गया। नववर्ष मनाने के लिए ओरछा आए मेहमानों ने यहां के आयोजन को लेकर अपना अनुभव अद्भूत बताया। 31 दिसंबर की रात्रि में नगर के सभी तीन सितारा होटलों से लेकर गेस्ट हाउस तक फुल रहे। होटलों में पर्यटकों को लुभाने के लिए देर रात तक डांस पार्टियां चलती रही।

सैलानियों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई 

होटलों में नए वर्ष का स्वागत संगीत कार्यक्रमों के साथ सैलानियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आतिशबाजी के साथ किया। कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद दो तीन पहले से पर्यटकों का ओरछा पहुंचना शुरू हो गया था। लोगो ने नववर्ष 2023 के आगमन पर मंदिर प्रांगण में विश्व शांति एवं जन कल्याण के लिए पूजा अर्चना भी की। नये साल को सेलिब्रेट करने लोग सपरिवार ओरछा के पचमढ़ी तुंगारण्य कोटि घाट, मौकम हनुमान मंदिर, खिड़की घाट, तुलसी घाट जैसे अनेक पिकनिक स्पॉटों पर पहुंचे।

पर्यटकों की सुरक्षा के लिए निवाड़ी पुलिस बल भी दिखे चुस्त

नये साल में लोगों ने भगवान रामराजा सरकार से आशीर्वाद लेकर 2023 मंगलमय हो उसकी प्रार्थना की। उधर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए निवाड़ी पुलिस बल ने भी पुख्ता व्यवस्था की हुई थी। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस देर रात तक सड़कों पर मुस्तैद दिखाई दी। मेहमान मानते हुए पर्यटकों को कोई असुविधा ना हो इसका ओरछावासियों और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ होटल संचालकों ने पूरा ध्यान रखा।