India News (इंडिया न्यूज़), MP BOARD RESULT, Niwari: आज मध्यप्रदेश का 10वीं और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी किया गया है। जिससे पास हुए परीक्षार्थियों में खुशी का माहौल है। वहीं कुछ विधार्थी सफल ना होने से और कम अंक आने से असंतोष भी नजर आ रहें हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के निवाड़ जिले से मन को व्यथित कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि बारहवीं में खराब रिजल्ट आने के कारण परेशान होकर एक छात्रा नें अपनी जान दे दी है।
बताया जा रहा है कि 12वी में रिजल्ट बिगड़ जानें से परेशान होकर निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा के राजा महल से एक छात्रा ने कूद कर की खुदकुशी कर ली है। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतिका छात्रा का नाम रानी अहिरवार बताया जा रहा है जो कि टीकमगढ़ की रहने वाली बतायी जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि बारहवी में खराब रिजल्ट को लेकर छात्रा ने यह कदम उठाया, हालांकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है।
घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। मामले में निवाड़ी पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल का कहना है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: कटनी जिले से दो छात्राएं 10वीं में हुई टॉप, दोनों का नाम एक