India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Voilence: हरियाणा के मेवात-नूंह में सोमवार को एक धार्मिक यात्रा निकालने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई थी। हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जिसके विरोध में बजरंग दल द्वारा किये गये देशव्यापी प्रदर्शन का असर सतना में देखने को मिला। सतना में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन चौराहे में टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
दरअसल, नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तहर इस बार भी बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था। प्रशासन से इसकी इजाजत भी गई थी। सोमवार को बृजमंडल यात्रा के दौरान इस पर पथरवा हो गया था। देखते ही देखते यह हिंसा में बदल गया। सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई। साइबर थाने पर भी हमला किया गया। फायरिंग भी हुई। इसके अलावा एक मंदिर में सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया गया। पुलिस की दखल के बाद लोगों को वहां से निकाला गया। हिंसा के दौरान पुलिस पर भी हमला हुआ था। जिसके विरोध में बजरंग दल द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन किया गया।
नूंह हिंसा मामाले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सरकार से ये बात सुनिश्चित करने के लिए कहा कि हिंसा के साथ कोई हेट स्पीच जैसी चीजे ना की जाए। इस मामले में वकिल सीयू सिंह ने चीफ जस्टिस के सामने इस मामले की याचिका पेश की। वकिल सीयू सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में मांग करते हुए कहा कि इलाके में हिंसा के दौरान लगातार हेट स्पीच दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि प्रदर्शन, सभाओं, रैलियों और हेट स्पीच पर रोक लगाए जाए। वहीं सु्प्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को करने के लिए कहा है।
Also Read: बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…