होम / Nursing College Scam: CBI जांच से हुए कई खुलासे, कॉलेज संचालकों को नर्सिंग काउंसिल ने भेजा नोटिस

Nursing College Scam: CBI जांच से हुए कई खुलासे, कॉलेज संचालकों को नर्सिंग काउंसिल ने भेजा नोटिस

• LAST UPDATED : June 12, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), Nursing College Scam: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में गड़बड़ियों की सीबीआई जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। प्रदेश के 13 नर्सिंग कॉलेजों में नर्सिंग काउंसिल द्वारा भेजी गई मार्कशीट को रिसीव करने वाला कोई स्टाफ नहीं मिला। इन कॉलेजों में से कई को सीबीआई ने सूटेबल कॉलेज की सूची में शामिल किया है।

होशंगाबाद, देवास और बड़वानी के कॉलेज शामिल

सूटेबल कॉलेजों की सूची में एसआर नर्सिंग कालेज होशंगाबाद, अमलतास नर्सिंग कॉलेज देवास और संजीवनी नर्सिंग कॉलेज बड़वानी शामिल हैं। लेकिन जब नर्सिंग काउंसिल ने इन कॉलेजों को जीएनएम फर्स्ट ईयर की मार्कशीट भेजी तो वहां मार्कशीट रिसीव करने वाला कोई स्टाफ नहीं मिला।

नर्सिंग काउंसिल ने भेजा नोटिस

इस घटना के बाद नर्सिंग काउंसिल द्वारा सभी 13 कॉलेजों के जिम्मेदारों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि वे जल्द से जल्द भोपाल आकर मार्कशीट को कलेक्ट करें। इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं कि क्या ये कॉलेज सिर्फ कागजों में ही संचालित हो रहे हैं?

गड़बड़ी का आरोप, कॉलेजों पर सवाल

एनएसयूआई मेडिकल विंग के रवि परमार का कहना है कि ऐसा लगता है कि कॉलेज सिर्फ कागजों में ही चल रहे हैं क्योंकि नर्सिंग काउंसिल द्वारा लिखे गए पतों पर कोई अधिकारी नहीं मिला। उनका कहना है कि या तो कॉलेजों ने सीबीआई जांच के डर से अपने पते बदल लिए हैं या फिर वे सिर्फ कागजी औपचारिकता निभा रहे हैं।

अन्य गड़बड़ियां भी सामने आईं

इससे पहले भी कॉलेजों में कई गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं। ग्वालियर के तीन प्रोफेसरों ने झूठी रिपोर्ट दी थी। श्योपुर के एक कॉलेज की भी फर्जी रिपोर्ट दी गई थी। सीबीआई जांच में और भी कई बड़े चेहरों के बेनकाब होने की संभावना है।

Also Read: