होम / OMG-2: OMG-2 फिल्म पर महाकाल मंदिर के पुजारी ने जताई आपत्ति, कहा-यदि फिल्म A सर्टिफाइड है तो महाकाल मंदिर के दृश्य हटाएं वरना होगा उग्र आंदोलन

OMG-2: OMG-2 फिल्म पर महाकाल मंदिर के पुजारी ने जताई आपत्ति, कहा-यदि फिल्म A सर्टिफाइड है तो महाकाल मंदिर के दृश्य हटाएं वरना होगा उग्र आंदोलन

• LAST UPDATED : July 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज), OMG-2: अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG-2’ पर महाकाल मंदिर के पुजारी ने 10 दिन में दूसरी बार आपत्ति जताई है। पुजारी महेश गुरु का कहना है कि फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया है। ऐसी फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किए गए सभी दृश्य को तत्काल हटा लेना चाहिए। फिल्म में अश्लीलता परोसने के साथ महाकाल मंदिर के शॉट दिखे तो देशभर में फिल्म निर्माता, निर्देशक और एक्टर अक्षय कुमार के खिलाफ प्रदर्शन होगा।

  • महाकाल मंदिर के शॉट दिखे तो देशभर में ग्र आंदोलन
  • महाकाल मंदिर में शूट किए गए सभी दृश्य को तत्काल हटा ले

फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा

यहाँ बता दें की 11 जुलाई को ओ माय गॉड-2 का टीजर रिलीज हुआ था। सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज डेट पर रोक लगाते हुए फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा था। महाकाल मंदिर के पुजारि ने कहा था कि अच्छा होगा कि पहले से आपत्तिजनक शॉट्स – डायलॉग्स हटा लिए जाएं। साधु-संतों को दिखाकर फिल्म रिलीज की जाए। बाद में विवाद सामने आया तो फिल्म का विरोध करेंगे।

इस सीन पर मचा बवाल

हाल में ही फिल्म OMG 2 का टीजर रिलीज हुआ था। जिसमें अक्षय भगवान शिव की भूमिका निभा रहें है। वहीं फिल्म में पंकज त्रिपाठी को कांति शरण मुद्गल के रोल में देखा जा सकता है। जो भगवान शिव की भक्ति में खोए रहते है। इसके साथ ही बता दें की फिल्म में यामी गौतम वकील का किरदार निभा रहीं है। टीजर के रिलीज में अक्षय के उपर यानी भगवान शिव के किरदार के उपर अभिषेक रेल की पटरियों पर रेलवे के पानी से हो रहा है। जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था।

Also Read: क्या खेलों के सहारे युवाओं को साध पाएगी शिवराज सरकार?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT