इंडिया न्यूज़, Pandhurna (Madhya Pradesh) News : एमपी के छिंदवाड़ा जिले के पांढुरना में स्वाइन फ्लू के लगातार मामले सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है। स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत हो गई। महिला की उम्र 42 साल है और वह पांढुरना की रहने वाली थी। उसका इलाज नागपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। पांढुरना निवासी स्वाइन फ्लू के दो संदिग्धों का भी नागपुर के अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
कुछ दिन पहले एक महिला को सांस लेने में तकलीफ के चलते शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में महिला को स्वाइन फ्लू होने की आशंका के चलते 23 अगस्त को नागपुर रेफर कर दिया गया था। हालांकि, हालत बिगड़ने के कारण महिला की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हालांकि पांढुरना सिविल अस्पताल के बीएमओ नरेश गोनाडे ने स्वाइन फ्लू से महिला की मौत की पुष्टि नहीं की है। लेकिन वह यह भी कह रहे हैं कि यह संदिग्ध है। लेकिन पूरे प्रोटोकॉल के तहत महिला के शव को महाराष्ट्र से छिंदवाड़ा भेज दिया गया है। परिजनों को अभी तक दस्तावेज भी नहीं मिले हैं। रिपोर्ट आने के बाद मौत की पुष्टि की जाएगी।
पांढुरना क्षेत्र महाराष्ट्र से लगा हुआ है। इससे कोरोना के बाद यहां स्वाइन फ्लू का वायरस भी फैलने लगा है। लेकिन यहां का स्वास्थ्य विभाग इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है। यहां भी स्वाइन फ्लू से निपटने की कोई तैयारी नहीं है। जिससे यहां स्थिति और गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़े : सरकारी पीजी कॉलेज दतिया में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू
ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ हादसा: मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा : पीएम मोदी
ये भी पढ़े : भोपाल: एनएच-46 पर 90 फीट बेली ब्रिज का निर्माण पूरा, आज होगा उद्घाटन