होम / Online Fraud: 12वीं पास युवक ने बिटकॉइन के नाम पर की 100 करोड़ की ठगी

Online Fraud: 12वीं पास युवक ने बिटकॉइन के नाम पर की 100 करोड़ की ठगी

• LAST UPDATED : June 18, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), Online Fraud: रायपुर के एक 12वीं पास युवक सुशील साहू ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का लालच देकर 8 राज्यों के 2000 से अधिक लोगों से करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी की है। इस घोटाले में एक रिटायर्ड आईएएस अफसर भी शामिल था, जिसे उसने अपना मैनेजर बनाया था।

मल्टीलेवल मार्केटिंग की तकनीक का इस्तेमाल

लॉकडाउन में नौकरी गंवाने के बाद सुशील ने दो ट्रेडिंग ऐप बनाए और मल्टीलेवल मार्केटिंग की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लोगों को बिटकॉइन में निवेश करने का झांसा दिया। उसने लोगों से पहले 100 डॉलर की सदस्यता फीस ली और फिर न्यूनतम 1000 डॉलर का निवेश करवाया।

इन राज्यों में फैलाया जाल

अपने इस जाल में सुशील ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, पंजाब, झारखंड, महाराष्ट्र और तेलंगाना के निवेशकों को फंसाया। इनमें चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर और कई पेशेवरगण भी शामिल थे। मार्च 2023 में उसने ऐप से पैसों का विड्रॉल बंद कर दिया, जिससे निवेशकों के पैसे डूब गए।

हाईकोर्ट ने दिए आदेश

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच कर रही है। राजनांदगांव के छुरिया थाने में पहली शिकायत दर्ज की गई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर अब पुलिस पीड़ितों से संपर्क कर रही है।

Also Read: