इंडिया न्यूज़ , भोपाल:
भोपाल: मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी ने आनलाइन बिल भुगतान करने पर छूट दी है। इससे आनलाइन भुगतान करने वाले उपभोक्ता भी बढ़ गए हैं। पहले बिजली कंपनी छूट 20 रुपये देती थी अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में मप्र मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी ने छूट को 20 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया था। जिससे पहले 75 प्रतिशत उपभोक्ता आनलाइन बिल भुगतान करते थे, अब इनकी संख्या 80 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इसका लाभ उन्हीं उपभोक्ताओं को दिया जा रहा था जो घरेलू थे और बिलों का भुगतान आनलाइन माध्यमों से कर रहे थे।
मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के लिए उपभोक्ताओं को बिलों में छूट के दायरे को बढ़ाया गया है ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता बिलों का भुगतान आनलाइन माध्यमों से करें। बता दें कि शहर में 4.50 लाख उपभोक्ता है जो 24 जोनों में बटे हैं। इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।
मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के मुख्य प्रवक्ता मनोज द्विवेदी ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को 4000 हजार रुपये आनलाइन जमा करने पर 20 रुपये से अधिक की छूट दे रहे हैं। 5000 रुपये आनलाइन जमा करने वाले उपभोक्ताओं को 25 रुपये, 50,000 रुपये भुगतान करने वालों को 250 रुपये और एक लाख रुपये बिल भुगतान करने वालों को 500 रुपये की छूट दी जा रही है। वहीं उच्चदाब उपभोक्ताओं को प्रति एक बिल की कुल राशि आनलाइन भुगतान करने पर 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
बिजली कंपनी के मुख्य प्रवक्ता मनोज द्विवेदी के मुताबिक उपभोक्ता एमपी आनलाइन, कामन सर्विस सेंटर, कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआइ, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वालेट (फोन-पे, अमेजन-पे, गूगल-पे, पेटीएम एप) और उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिलों का भुगतान आनलाइन करें, तभी उन्हें छूट का लाभ दिया जा रहा है। यह लाभ नगद न देकर सीधे बिजली बिल की राशि कम करके दी जा रही है।
ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में अप्रत्क्ष प्रणाली से होंगे महापौर और अध्यक्ष का चुनाव
ये भी पढ़े : PM मोदी आज लॉन्च करेंगे मध्य प्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी
ये भी पढ़े : एमपी के सीएम ने जेपी नड्डा के साथ OBC आरक्षण के मुद्दे पर की चर्चा MP CM Meets JP Nadda
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…