होम / पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

• LAST UPDATED : May 18, 2022

इंडिया न्यूज़, Madhya Pradesh Panchayat and Urban Bodies Elections: मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया है जिसमें इसे मंजूरी दे दी गई है। और इसके साथ ही ये भी आदेश दिए गए हैं की सात दिन में आरक्षण के आधार पर अधिसूचना जारी की जाए । इसके साथ ही ये बात भी स्पष्ट की है कि प्रदेश में कुल आरक्षण 50% से अधिक नहीं होना चाहिए।

बता दें की इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को ट्रिपल टेस्ट की आधी-अधूरी रिपोर्ट के आधार पर बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संशोधन याचिका दाखिल की थी। महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की रिपोर्ट को आधार बनाकर आरक्षण करने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़े:  गुना कांड के आरोपियों को गृह मंत्री की नसीहत समपर्ण कर दें

ये भी पढ़े:  बीजेपी साफ कर रही है कांग्रेस का पाप : उषा ठाकुर

ये भी पढ़े:  मध्य प्रदेश के मंडला में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: