होम / पंचायत ने गांव में बनाई भ्रष्टाचार की सड़क, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

पंचायत ने गांव में बनाई भ्रष्टाचार की सड़क, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

• LAST UPDATED : January 28, 2023

बुरहानपुर। Panchayat made the road of corruption in the village: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम साईंखेड़ा में पंचायत द्वारा गांव में सीसी रोड का निर्माण किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया है, कि रोड में काफी भ्रष्टाचार हुआ है। क्योंकि इन रोड और नालियों में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है।

वहीं रोड 8 इंच की जगह 4 इंच का बनाया है और अभी से रोड उखड़ना शुरू हो चुका है। जिसे लेकर कार्यवाही की मांग की जा रही है।

रोड बनाने में घटिया सामग्री का किया इस्तेमाल

बुरहानपुर जिले के ग्राम साईंखेड़ा में पंचायत में सरपंच सचिव ने गांव में सीसी रोड और नालियों का निर्माण कराया है। जिसमें रोड की लागत 4 लाख रुपये से अधिक है। तो वहीं नालियों का निर्माण भी लाखों रुपयों की लागत से किया गया है और इन दोनों के निर्माण में अभी कुछ ही दिन हुए है। परंतु इस रोड में इतना भ्रष्टाचार हुआ है और घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है की यह रोड अभी से उखड़ने लग गया है।

8 इंच में बनना था रोड केवल 4 इंच का बनाया

वहीं यह रोड 8 इंच में बनना था। किंतु सरपंच सचिव की मिलीभगत के कारण यह रोड केवल 4 इंच का बनाया गया। इसमें भारी भ्रष्टाचार किया गया है। जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताकर और सड़कों पर उतर कर इस रोड में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए इसमें जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रही अपराधियों की दबंगई, चाट खा रहे युवकों को सरेआम पीटा, देखें वीडियो

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube